मोदी सरकार की पांच साल की प्रमुख उपलब्धियाँ :-

बीजेपी की सरकार ने अपने इन पांच सालों में आम लोगों के लिए कई कार्य किए। ये कार्य प्रशंसा के योग्य हैं। इन पांच सालों में मोदी सरकार पर विपक्षी पार्टियों ने कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। लेकिन मोदी सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वो लगातार लोगों के हित में कार्य करती रही। इस सरकार के अब जल्द ही पांच साल पूरे होने वाले हैं और आम चुनाव के तारीखों की घोषणा भी हो चुकी है। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं मोदी सरकार की कुछ अहम और बड़ी उपलब्धियां।

∆ 2014 तक ग्रामीण घरों में बिजली कवरेज 70% थी। जो सौभाग्य योजना के तहत 95% तक पहुंची है।
∆ उज्ज्वला योजना के तहत सरकार ने 6 करोड़ से ज़्यादा गैस कनेक्शन दिए हैं। 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन से जोड़ा गया। साल 2014 तक हमारे देश में केवल 12 करोड़ गैस कनेक्शन थे।
∆ 9 करोड़ से ज़्यादा शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत अभियान के तहत किया गया। इससे ग्रामीण स्वच्छता का दायरा 98 प्रतिशत हो गया। साल 2014 में स्वच्छता का दायरा 40 प्रतिशत से भी कम था।
∆ ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के 4,900 जन औषधि केन्द्र देशभर में खोले जा चुके हैं।
∆ ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ में सिर्फ 1 रुपया महीना के प्रीमियम पर और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के ज़रिए लगभग 21 करोड़ गरीब लोगों को बीमा सुरक्षा दी गई।
∆ ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया गया।
∆ किसी नाबालिग के साथ बलात्कार करने पर फांसी की सज़ा का प्रावधान किया गया।
∆ मुस्लिम महिलाओं के लिए सरकार तीन तलाक से जुड़े कानून को संसद से पारित करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
∆ ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत बिना किसी गारंटी के 7 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा के ऋण दिए गए। 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ उठाया।
∆ 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को गैस सब्सिडी छोड़ने की लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही पूरे देश में वीआईपी कल्चर को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया।
∆ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लागू की गई। महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश 12 हफ्तों से बढ़ाकर 26 हफ्ते किया गया।
∆ 22 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को फसल की लागत का डेढ़ गुना से अधिक किया गया। किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीजों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई।
∆ जनधन योजना के ज़रिए देश में 34 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए।
∆ कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नोटबंदी की गई।
∆ अब तक की सबसे तेज़ गति की ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की सुविधा जल्द ही लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।
∆ मोदी सरकार गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जुटी हुई है। ‘नमामि गंगे मिशन’ के तहत अब तक 25 हज़ार 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है।
∆ पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर 2 बार सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी ताकत का परिचय दिया।
∆ वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया। 20 लाख पूर्व-सैनिकों को 10,700 करोड़ रुपए से ज़्यादा के एरियर का भुगतान भी किया।
लिस्ट लंबी है अगले पोस्ट में और उपलब्धियाँ गिनाऊँगा।
-“स्वार्थी”🇮🇳🔥👈53713816_2489217474486929_4726341317150375936_n

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s